त्यौहारों में सख्त निगरानी: संवेदनशील स्थलों पर नियमित गश्त व सीसीटीवी मॉनिटरिंग के निर्देश
वाराणसी, 23 सितम्बर । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में त्यौहारों के मौसम को देखते हुए वाराणसी पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में है। जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त और सीसीटीवी मॉनिटरिंग को अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं। सभी थानों में हर सप्ताह ‘गुडवर्क’ अनिवार्य किया गया है। थानों को निर्देशित किया गया कि वे हर सप्ताह कम से कम एक उल्लेखनीय कार्य (गुडवर्क) अवश्य करें ताकि जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि बन सके। सोमवार देर शाम आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस आयुक्त ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि महिला अपराधों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को सख्ती से अपनाया जाए। उन्होंने सभी थानों को निर्देशित किया कि स्कूल, कॉलेज, बाजार, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों और शोहदों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
—जनजागरूकता पर भी जोर
पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थलों – जैसे पूजा पंडाल, हॉस्पिटल, गांव, वार्ड, पार्क आदि – पर पम्पलेट्स के माध्यम से महिला हेल्पलाइन नंबर और सुरक्षा संबंधी जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन को जागरूक किया जा सके।
—लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जनशिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को भी अनिवार्य बताया गया।
—संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर
बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, काली फिल्म लगे वाहन, दोपहिया वाहनों पर तीन सवार युवक, और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक या विधिविरुद्ध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।