प्रयागराज,। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बीते कुछ दिनों से ड्रोन को लेकर आ रही अफवाहों एवं त्योहारों के मद्देनजर भारी पुलिस बल के साथ शुक्रवार भोर में पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह के निर्देश पर संदिग्धों की तलाश में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस की सक्रियता परखने के लिए प्रयागराज के नगर क्षेत्र एवं प्रयागराज के गंगानगर और यमुनानगर क्षेत्र में शुक्रवार की भोर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। इसके साथ ही चेकिंग के दौरान काली फिल्म, हूटर आदि उतरवाई गई। इसके साथ ही ड्रोन व रात्रि में पुलिस की सजगता परखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शारदीय नवरात्र व दशहरा के मद्देनजर नगर के प्रमुख चौराहों, कस्बों एवं भीड़—भाड़ वाले अन्य सार्वजनिक स्थालों पर पुलिस टीम ने पैदल गश्त किया। इसके साथ ही पुलिस कानून व्यावस्था का जायजा लिया गया। शहर के पुलिस आयुक्त कर्नलगंज, झूंसी, धूमनगंज, गंगानगर के सहायक आयुक्त सोरांव, फूलपुर, थरवई एवं हण्डिया ने अपने—पने क्षेत्र में यह अभियान चलाया।