बाराबंकी। जिले के मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा रामपुर कटरा में साेमवार काे एक सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने ने अचानक क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। पोस्ट में मक्का-मदीना के धार्मिक स्थल ‘काबा’ की तस्वीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिटेड फोटो लगाई गई थी जिसे देखकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में गहरा रोष फैल गया।
पवित्र काबा शरीफ पर आपत्तिजनक फोटो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया लेकिन समझदार नागरिकों और प्रशासन की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कस्बा रामपुर कटरा में सोमवार को उस समय स्थित तनावपूर्ण हो गया जब कस्बे का ही निवासी पुल्लू यादव पुत्र श्यामू यादव ने सोशल मीडिया पर धार्मिक स्थल काबा शरीफ की तस्वीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिटेड फोटो लगाई गई थी जिसे देखकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में गहरा रोष फैल गया।
यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई और लोगों में नाराजगी फैलने लगी। जैसे ही मामला संज्ञान में आया, प्रधान प्रतिनिधि नियाज अहमद ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए मामले का पटापेक्ष किया। पुलिस ने शिकायत पत्र लिया और कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।
थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि पुल्लू यादव के विरुद्ध धार्मिक भावना को आहत करने की धारा में मामला दर्ज कर मामले की सच्चाई की जांच की जा रही है। पोस्ट की तकनीकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मोहम्मद फरीद जो मौके पर मौजूद थे उन्होंने कहा कि पल्लू यादव ने काबे के ऊपर मोदी और योगी की फोटो लगाकर काबे का अपमान किया है प्रशासन तुरंत सख्त कदम उठाए।