मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना छजलैट निवासी कारोबारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में एक कार कम्पनी पर ऑनलाइन कार खरीदने के नाम पर पांच लाख की ठगी का आरोप लगाया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने थाना सिविल लाइन पुलिस को मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने बताया कि कप्तान के आदेश पर कम्पनी सहित चार लोगों के खिलाफ सोमवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
थाना छजलैट के गांव भीकनपुर असदलपुर निवासी शाहनवाज उस्मानी अपने घर से ही पुरानी कारों की खरीद-बिक्री का काम करते हैं। दर्ज केस में उन्होंने बताया कि आठ माह पहले फरवरी में ऑनलाइन एक कार कम्पनी की साइट पर स्लेटी कलर की शिफ्ट कार पसंद की थी। कम्पनी की पीए चांदनी खातून से फोन पर बात करने बाद 5.06 लाख रुपये में कार का सौदा तय हुआ। 13 फरवरी को चांदनी के कहने पर बैंक खाते में शाहनवाज ने रुपये भेज दिए। शाहनवाज अपने चालक के साथ कम्पनी के आगरा यार्ड पहुंचे। उस समय कम्पनी के कर्मचारियों ने उनको सेम कलर और मॉडल की कार के साथ गाड़ी की आरसी और मालिक का आधार कार्ड और पैनकार्ड दिए। कुछ समय बाद उन्होंने कार का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कम्पनी में कॉल किया। कम्पनी के लोगों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। कुछ दिनों बाद कम्पनी के फोन बंद हो गए।
इसके बाद शाहनवाज को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने कम्पनी द्वारा दिए नंबर के आधार कार मालिक से संपर्क किया। मालिक ने कोई कार नहीं बेचने की बात कहीं। मिलान कराया तो कागजात भी फर्जी निकले। शक होने पर उसने कार के असली मालिक से सम्पर्क किया। असली मालिक ने कार बेचने की बात से साफ इंकार कर दिया। बताया कि उनकी कार तो घर पर खड़ी है। उन्होंने कभी कार बेचने के लिए किसी कम्पनी को अनुमति नहीं दी है। कार के बारे में आरटीओ ऑफिस से पड़ताल की तो कार पर फाइनेंस की दो किस्तों के साथ कई गड़बड़ियां सामने आई। इसके बाद शाहनवाज ने छजलैट पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया। स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद उसने एसएसपी से मामले की शिकायत की।
थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कार कम्पनी, पीए अमित शुक्ला समेत चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।