अमेठी, 6 अक्टूबर ।गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के मटियारी भवन में सोमवार को “नेक्स्ट जेन जीएसटी” विषय पर विशेष जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला उर्फ़ राजा बाबू उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने व्यापारियों, उद्यमियों और आम नागरिकों को “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सिस्टम” की तकनीकी जानकारी दी तथा इसके माध्यम से कर व्यवस्था को सरल, पारदर्शी और डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि भारत आज तेज़ी से डिजिटल युग की ओर अग्रसर है। ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी’ व्यापारियों के लिए न केवल सुविधाजनक व्यवस्था लाएगा बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “डिजिटल इंडिया” और “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” के विज़न की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यापारी, युवा और करदाता को इस आधुनिक प्रणाली को समझना और अपनाना चाहिए ताकि राष्ट्र निर्माण में सबकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र ‘मटियारी’, पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा, जिला महामंत्री केशव सिंह, सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला महामंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहां उपस्थित जनों ने इस नवाचार को सराहा।