मऊ। थाना रानीपुर के ग्राम बमहौर निवासी और ग्राम पंचायत वरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह को गोली मार कर घायल करने के पीछे गांव मे आयोजित हुई बालीवाल प्रतियोगिता को कारण के रूप मे देखा जा रहा हैं। जिसका संबंध इलाके के नरेंद्र पट्टी गाँव से जोड़ा जा रहा हैं। पुलिस मामले से फिलहाल अनजान बनी हुई हैं, मुकदमा पंजीकृत होने की सुचना नहीं हैं।
पंचायत सूत्रों के अनुसार ग्राम बम्हौर मे कुछ दिन पूर्व एक बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, यही आयोजन विवाद का कारण बना, जिसका संबंध गांव नरेंद पट्टी से जोड़ा जा रहा हैं।
गोली किस स्थिति मे किसके द्वारा चली अथवा चलाई गईं, पर कोई कुछ बोलने की स्थिति मे नहीं हैं। प्रधान प्रतिनिधि के जाँघ मे गोली लगी हैं, और उनका इलाज वाराणसी के हॉस्पिटल मे हो रहा हैं, फिलहाल उन्हें उनके साथी सनोज राजभर खतरे से बाहर बता रहे हैं हैं।
उधर पुलिस को इस मामले को लेकर अनजान बानी हुई हैं,समाचार लिखें जाने तक मामले मे मुकदमा दर्ज किये जाने की सुचना नहीं हैं
1 Comment
बमहौर कांड : गोली चली अथवा चलाई गईं, असलहे की वैधता और उसकी पहुंच की जाँच मे जुटी पुलिस - firstinformations.com
September 29, 2025[…] […]