::::: विकास खंड रतनपुरा के अइलख मे हुए विकास कार्यों की जाँच हुए तीन रोज बीत गए, सार्वजनिक नहीं हुई रिपोर्ट
::::: ग्रामीणों मे अधिकारियो द्वारा जाँच रिपोर्ट देने मे देरी बीच लिफाफे की चर्चा तों अदालत की तैयारी भी
मऊ(एफआई नेटवर्क )। विकास खंड रतनपुरा के अइलख मे हुए विकास कार्यों की नाप लेने के बाद जाँच दल द्वारा सर्वाकनिक होने वाली रिपोर्ट का ग्रामीण इंतज़ार कर रहे है। शिकायती पत्र और मौके की नजाकत से रू=ब-रू जाँच टीम की जाँच रिपोर्ट पर ग्रामीण टक टकी लगाए हुए है। ग्रामीणों के द्वारा जाँच दौरान अफसरों आदि के द्वारा शिकायत अनुसार मानक नापने के लिए खुदाई आदि मे आनाकानी को ग्रामीण रिपोर्ट को प्रभावित करने वाली देख रहे है। जाँच को तीन दिन बीत गए, अभी तक जाँच रिपोर्ट शिकायतकर्ता के हाथ नहीं लगी है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड अइलख मे हुए विकास कार्यों मे मानक के खिलाफ कार्यों के साथ, बिना काम कराये ग्राम पंचायत से धन निकालने की, शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए मामले मे तीन सदस्ययी जाँच टीम गठित की थी. बीते तीन रोज पहले जाँच टीम द्वारा मौके पर जाकर हुए विकास कार्यों को जाँच की गईं।
जाँच दौरान कही – कही नोक झोक तों कही जाँच टीम मानक को जानने के लिए खुदाई न करें, को लेकर कहा सुनी भी हुई। जाँच पूरी कर जाँच टीम का जाँच रिपोर्ट देने मे अब की जा रही देरी ग्रामीणों को परेशान कर रही है, देरी और जाँच के दौरान अधिकारियो के द्वारा जाँच के दौरान की गईं आनाकानी को लेकर ग्रामीणों मे तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गरम है, तों वही ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के जाँच दौरान बह रहे पसीने पर लोगो की ठिठोली भी कम नहीं है।
आरोप है की जाँच दल के कुछ अफसर जाँच मे बाधा डाल रहे थे, उन्ही अधिकारी के कारण जाँच रिपोर्ट प्रभावित हो सकती है, लेकिन जाँच के दौरान बनवाई गईं फूटेंज के साथ अदालत तक जाने की तैयारी मे जाँच रिपोर्ट का इंतज़ार और उसके आने मे देरी से ग्रामीण परेशान देखे जा रहे है।
…तों क्या लिफाफा भी लगा रहा दौड़ !
जाँच दल द्वारा अइलख मे ग्राम पंचायत मे हुए विकास कार्यों का नाप लेने के बाद यदि कही सिलाई प्रभावित हुई तों ग्राम वासियों के द्वारा सिलाई को ठीक करने और कराने के लिए अदालत का सहारा जरूर लिया जायेगा, इसके बावजूद विकास खंड मे जाँच रिपोर्ट की सिलाई प्रभावित करने के लिए एक अधिकारी द्वारा लिफाफा पकड़ लिए जाने की भी ब्लॉक से लेकर गांव तक की चर्चा है। यह अधिकारी जाँच की सिलाई को प्रभावित करने का ठेका लेने का अदती बताया जाता है।