“यह सर्वविदित है कि समाज की प्रगति एवं नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए समय पर, सत्य और पारदर्शी सूचना का उपलब्ध होना अनिवार्य है। सूचना के अभाव में नागरिक अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों का पूर्ण रूप से निर्वहन करने में असमर्थ रहते हैं। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए, जनहित एवं सामाजिक कल्याण की दृष्टि से ” फर्स्ट इनफार्मेशन ट्रस्ट” के अधीन “फर्स्ट इनफार्मेशन्स डांट कॉम” की स्थापना की गईं है।
इस ” फर्स्ट इनफार्मेशन्स डांट कॉम ” का उद्देश्य समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों तक शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज मे घटित हो रहे विधिपूर्ण व अविधिपूर्ण घटनाओ, व विधिक जागरूकता व सहायता एवं सामाजिक कल्याण संबंधी सूचनाओ को निः शुल्क पहुँचाना हैं। यह न्यूज़ पोर्टल सुचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2000 व 2023 के प्रावधानों के अधीन रहकर कार्य करेगा और सदैव जनहित, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के सिद्धांतों मे तथ्य पर आधारित रहेगा।
“फर्स्ट इनफार्मेशन्स डांट कॉम” का ध्येय, प्रत्येक नागरिक तक निःशुल्क आवश्यक जानकारी एवं सहयोग पहुँचना हैं ताकि एक न्यायपूर्ण, जागरूक एवं सशक्त समाज का निर्माण किया जा सके।”
फर्स्ट इनफार्मेशन्स डांट कॉम” के जरिये नागरिको तक वे सूचनाएं, आसानी से पहुचें, और उस पर प्रसाशन की निगाह बने, के लिए “फर्स्ट इनफार्मेशन्स डांट कॉम “नागरिको को अपने कर्तब्य के प्रति सतर्क रहने की भी अपेक्षा करता हैं, आवश्यकतानुसार वे अपनी समस्याओ को साक्ष्य सहित ऑफिडेविट के माध्यम से “फर्स्ट इनफार्मेशन्स डांट कॉम” तक पहुंचा सके, इसके लिए वे 24×7 घंटे मे कभी भी मेल आईडी : khariduniya@gmail.com” पर सपर्क” कर सकते हैं।
"फर्स्ट इनफार्मेशन ट्रस्ट" के मुख्य उद्देश्यों मे निम्नलिखित लक्ष्य शामिल हैं :-
👇
👉 समाज के ऐसे ब्यक्ति जिनकी उम्र 75 या इससे ऊपर हैं, उनके स्वास्थ्य आदि का देख रेख ,
👉गरीब कन्याओ की शिक्षा मे सहयोग और शादी कराने मे सहयोग
👉 गरीब ऐसे ब्यक्ति, नवयुवक जिन्हे अविधिपूर्ण तरीके से कारागार मे निरुद्ध किया गया हो और जो गरीब हो, के लिए निःशुल्क विधिक सहायता करना।
👉 अविधिपूर्ण कार्यों व कार्यवाहियो के प्रति आवाज उठाना, याचिकायें लगाना, समाज मे न्याय के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत विधि छात्रों और अधिवक्ताओ आदि के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना।
👉 मानवाधिकार, मूल अधिकारों के उल्लंघन के प्रति आवाज उठाना, याचिकाये लगाना।
👉 समाज के दबे कुचले लोगो तक समाज मे घटित हो रही घटनाओ, हो रहे अनुसन्धानों, को निःशुल्क उन तक पहुंचाने के लिए, अख़बार और न्यूज़ पोर्टल का संचालन, प्रबंधन।
👉गांव मे लीगल अवेएरनेस कैम्प का आयोजन।
👉 महिला व बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी के लिए कार्यक्रम आयोजित करना।
👉 गरीब / मजदूरों को अदालत मे केस लड़ने मे सहायता।
👉 लीगल. क्लिनिक या हेल्पलाइन का संचालन किया जाना।
👉 शिक्षार्थ, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय का संचालन, प्रबंधन और उसके निर्माण मे आदि सहयोग करना,
👉 पर्यावरण संरक्षण को सरकार द्वारा बनाये गए नियम, कानून कायदो के उल्लंघन पर आवाज उठाना और याचीकायें लगाना, जलाशय निर्माण और उसका प्रबंधन विशेष उद्देश्य हैं।
” ईस्वर हमारी रक्षा करें “